HI/670215 - कीर्त्तनानन्द को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 17:54, 4 May 2021 by PriyaP (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
कीर्त्तनानन्द को पत्र (पृष्ठ १ से २)
कीर्त्तनानन्द को पत्र (पृष्ठ २ से २)


५१८ फ्रेडरिक गली,
सैन फ्रांसिस्को,कैलीफोर्निया,
फरवरी १५, १९६७



कीर्तनानंद के लिए टिका
मेरे प्रिय कीर्तनानंद,
न्यूयॉर्क में आपकी अनुपस्थिति उचित नहीं है क्योंकि मैं वहां नहीं हूं। इसलिए मैंने मॉन्ट्रियल की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। कृपया मृदंगों का हिसाब रखने के लिए लदान बिल का ध्यान रखें। मुझे लगता है कि जलडुटा जहाज इस समय तक न्यूयॉर्क पहुंच रहा होगा। कृपया जरूरी कार्य को करें और मूल्यवान वस्तुओं को स्पष्ट रखें। उम्मीद है आप सब ठीक हैं।
आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी