HI/670221 - ब्रह्मानन्द को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को

Revision as of 15:00, 6 May 2021 by PriyaP (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
ब्रह्मानंद को पत्र



अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
२६ पंथ, न्यूयॉर्क, एन.वाई. १०००३
टेलीफोन: ६७४-७४२८
५१८ फ्रेडरिक गली,
सैन फ्रांसिसको,कैलीफ़ोर्निया,
फरवरी १८, १९६७
आचार्य :स्वामी ए.सी. भक्तिवेदांत
समिति:
लैरी बोगार्ट
जेम्स एस. ग्रीन
कार्ल एयरगन्स
राफेल बालसम
रॉबर्ट लेफ्कोविट्ज़
रेमंड मराइस
माइकल ग्रांट
हार्वे कोहेन
मेरे प्रिय ब्रह्मानन्द,
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। मैं १८ वें पल के आपके पत्र की उचित प्राप्ति में हूं और मैंने विषय सूची बना दी है। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि "हैप्पीनेस ऑन सेकंड एवेन्यू" फिल्म बहुत उमंगी हुई है। कृपया इसे देखें और परिणाम को बताएं। मुझे आशा है कि आपको मेरा अंतिम पत्र प्राप्त हुआ होगा, जिसमें श्री टेलर के साथ किराया के खरीद समझौते की योजना थी। मैंने अब तक कीर्तनानंद से कुछ नहीं सुना। नील, एक दिन शाम को यहां आया था लेकिन तब से वह यहां नहीं है और यह नहीं जानता कि मैं रिकॉर्ड किए गए टेप भेजूंगा या नहीं। क्योंकि यहां कोई टंकण यंत्र(टाइपराइटर) नहीं है। हावर्ड सामान्य टंकण यंत्र के बारे में गंभीर नहीं है।
आपका नित्य शुभचिंतक,

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी