HI/750607b सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद होनोलूलू में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"भविष्य पर भरोसा न करें, बस। हमें विनाश के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। भौतिक संसार ऐसा ही है। नित्य अनित्यतम। चाणक्य पंडित ने कहा है, त्यज दुर्जन-संसर्गम: "बुरे लोगों की संगति से बचें।" भज साधु-समागमम: "हमेशा विद्वानों के साथ संबद्ध करने के लिए प्रयास करें, क्या है, साधु, भक्तों के साथ। इस सांसारिक लोगों की संगति से बचें और भक्तों के साथ जुड़ने की कोशिश करें।" त्यज दुर्जन-संसर्गम भज साधु-समागमम, और फिर स्मर नित्यम अनित्यतम: "और हमेशा सोचें कि इस भौतिक दुनिया में सब कुछ कुछ दिनों के लिए है।" बस।
750607 - सुबह की सैर - होनोलूलू