HI/710725b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 06:07, 17 January 2022 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - add new navigation bars (prev/next))
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो अगर कोई इंद्रियों को नियंत्रित करने में असमर्थ है... मैंने न्यूयॉर्क में किसी योग अभ्यास संस्थान में देखा है, वे कुछ अभ्यास कर रहे हैं... यह आसन, और समाप्त करने के ठीक बाद, तुरंत धूम्रपान। आप देखिये। इतना नियंत्रण उन्होंने सीखा। तो ये, ये सब फर्जी है। यह योग प्रणाली नहीं है। योग प्रणाली इतना आसान नहीं है, खासकर इस युग में। योग प्रणाली का अर्थ है इंद्रियों को नियंत्रित करना, मन को नियंत्रित करना; और मन को नियंत्रित करने का मतलब है कि आपको बहुत सी चीजें पर नियंत्रण करना होगा-आपका खाना, आपका सोना, आपका व्यवहार। ये भगवद-गीता में निर्धारित हैं, अष्टांग-योग का अभ्यास कैसे करें।"
710725 - प्रवचन श्री. भा. ०६.०१.११ - न्यूयार्क