HI/660219 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
केवल अर्जुन ही नहीं, परन्तु हम सभी इस भौतिक जगत के अस्तित्व के कारण, सदैव चिन्तित रहते हैं। "असत ग्रहात" अर्थात् हमारा अस्तित्वहीन पर्यावरण, या वातावरण में होने के समान है। किन्तु वास्तव में हम अस्तित्वहीन नहीं हैं। हमारा अस्तित्व शाश्वत है, लेकिन किसी कारण हम इस असत में भेजे गये हैं। असत का अर्थ है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है।
660219-20 - प्रवचन भगवद गीता परिचय - न्यूयार्क