HI/670130 - अच्युतानंद को लिखित पत्र, सैन फ्रांसिस्को
 अच्युतानंद को पत्र
[अस्पष्ट] 
अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ 
५१८ फ्रेडरिक गली, सैन फ्रांसिसको 
कैलीफ़ोर्निया, ३० जनवरी, १९६७ 
  
मेरे प्रिय अच्युतानंद, 
कृपया मेरा आशीर्वाद स्वीकार करें। चूंकि कीर्तनानंद अनुपस्थित हैं, निश्चित रूप से आप कुछ तनाव महसूस कर रहे होगे। लेकिन जितना आप कृष्ण की सेवा करोगे उतने ही आप मजबूत बनोगे। मुझे आशा है कि आपको अपने अन्य गुरूभाई द्वारा उचित सहायता दी जा रही है। मुझे आपकी बात सुनकर खुशी होगी। कृष्ण आपको अपने पारलौकिक कर्तव्यों के निर्वहन में सभी सुरक्षा प्रदान करें। 
आपका शुभचिंतक, 
 
  
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
Categories: 
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1967-01 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, सैंन फ्रांसिस्को से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - अच्युतानंद को
- HI/1967 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ



