HI/670318b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
प्रभुपादः दो आदर्श वाक्य हैं। पहला हरे कृष्ण, हरे कृष्ण। और दूसरा छोटा, हरि बोल है, हरि बोल। आप भी इसका अभ्यास कर सकते हैं। हरी बोल ।

भक्त: हरि बोल ।

प्रभुपाद: हाँ, हरि ... वह हरे कृष्ण का संक्षिप्त रूप है। हरि बोल। हरि बोल का अर्थ है 'हरि या भगवान की ध्वनि', हरि बोल। तो जब कभी भी शुभकामनाएं देनी होती थी, चैतन्य महाप्रभु अपने हाथ उठाते हुए उत्तर देते, 'हरि बोल'।--

670318 - प्रवचन चै.च. आदि ७.१४९-१७१ - सैन फ्रांसिस्को