HI/680824 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉन्ट्रियल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
तो भगवद गीता भगवान का विज्ञान है । हर चीज को समझने की वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है । श्रीमद-भागवतम में कहा गया है, ज्ञानं मे परमगुह्यं यद विज्ञान समन्वितम् (श्री.भा. २.९.३१) । भगवान का ज्ञान, या विज्ञान, बहुत गोपनीय है । यह विज्ञान साधारण विज्ञान नहीं है । यह बहुत गोपनीय है । ज्ञानं मे परमगुह्यं यद विज्ञान समन्वितम् । विज्ञान का अर्थ है... वि का अर्थ है विशिष्ट । यह विशिष्ट ज्ञान है, और इसे विशिष्ट प्रक्रिया से समझना होगा ।
680824 - प्रवचन भ.गी. ४.१ - मॉन्ट्रियल