HI/690102 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हमें सदैव याद रखना चाहिए कि अध्यात्म गुरु शिष्य परंपरा में होते हैं। आद्य गुरु परम पुरुषोत्तम भगवान हैं। वे उनके अगले शिष्य को आशीष देते हैं, ठीक जैसे ब्रह्मा। ब्रह्मा उनके अगले शिष्य को आशीष देते हैं, ठीक जैसे नारद। नारद उनके अगले शिष्य को आशीष देते हैं, ठीक जैसे व्यास। व्यास उनके अगले शिष्य को आशीष देते हैं, मध्वाचार्य। इसी प्रकार, आशीर्वाद आ रहा है। ठीक जैसे राजकीय वंश-क्रम--सिंहांसन की विरासत शिष्यक्रम या परंपराक्रम के अनुसार होती है--इसी प्रकार, परम पुरुषोत्तम भगवान की इस शक्ति को ग्रहण करना है, कोई भी प्रचार नहीं कर सकता, कोई भी गुरु नहीं बन सकता, बिना उचित स्रोत से शक्ति प्राप्त किये।"
690102 - प्रवचन Purport to Sri-Sri-Gurv-astakam - लॉस एंजेलेस