HI/700505b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"कृष्ण भी भागवत में बताते हैं ...:
यत करोषि यज जुदोषी
यद् असनासी यत तपस्यसि
कुरुषव तत मद अर्पणम
(भ.गी. ९.२७)

कृष्ण के पास है... कर्मीस, वे काम कर रहे हैं। लेकिन कृष्ण कहते हैं, 'ठीक है, तुम करो।' यत करोषि: 'तुम जो भी कर रहे हो, तुम सिर्फ मेरे लिए करो, और मुझे परिणाम दो'। वह कृष्ण भावनामृत है। आप काम कर सकते हैं। आपके पास बहुत बड़ा कारखाना हो सकता है, काम कर रहे है-लेकिन इसका परिणाम कृष्ण को दें। फिर आपका, वह कारखाना चलाना भी उतना ही अच्छा है जितना कि हम इस मंदिर को चला रहे हैं, क्योंकि आखिरकार लाभ कृष्ण को जा रहा है। हम इस मंदिर के लिए काम क्यों कर रहे हैं, अपनी ऊर्जा को नियोजित कर रहे हैं। कृष्ण के लिए। गतिविधियों का कोई भी क्षेत्र, यदि आप इसका उपयोग कृष्ण के लिए करते हैं, जो कि वांछित है। इस तरह से आप कर सकते हैं। जिजीवीसेच छताम समः (इशो २]। नहीं तो, तुम उलझ जाओगे; आप जिम्मेदार होंगे। क्योंकि जब आप जानबूझकर या अनजाने में काम करते हैं, तो हम बहुत सी पापमय गतिविधियों को कर रहे हैं।”

700505 - प्रवचन इशो ०३ - लॉस एंजेलेस