HI/710811 - गोपाल कृष्ण को लिखित पत्र, लंदन

Letter to Gopal Krishna


त्रिदंडी गोस्वामी

ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी


शिविर: इस्कॉन
7, बरी प्लेस
लंदन, डब्ल्यू.सी. 1
इंग्लैंड

11 अगस्त 1971

मेरे प्रिय गोपाल कृष्ण,

कृपया मेरे आशीर्वाद स्वीकार करो। मैं दिनांक 8 अगस्त, 1971 के तुम्हारे पत्र के लिए तुम्हारा धन्यवाद करता हूँ और साथ ही तुम्हारी व्यास पूजा की भेंट के लिए भी, जो बहुत सुन्दर रूप में लिखी गई है। मैं उसे भविष्य में प्रकाशन के लिए सत्स्वरूप के पास भेज रहा हूँ।

मुझे मायापुर परियोजना के लिए तुम्हारा 200 डॉलर का उदार योगदान भी प्राप्त हुआ, जिसमें से 150 डॉलर चेक व 50 डॉलर नकद आज सुबह नन्दरानी देवी द्वारा यहां पंहुचने पर दिए गए हैं। एक बात है कि, भविष्य में सभी चेक किसी अमरीकी बैंक को होने चाहिएं जिससे वे आसानी से स्वीकृत हों और बैंक ऑफ़ अमेरीका लॉस ऐन्जेलेस के मेरे खाते में जमा हों जाएं।

कपड़ा, गर्म अन्तर्वस्त्र व स्वैटर सभी बहुत उत्तम एवं उपयोगी हैं। तुम्हारा एक और बार धन्यवाद।

मैं यह जानकर बहुत प्रसन्न हूँ कि तुम्हारे संदर्भ में सभी कुछ अच्छे से है। आशा करता हूँ कि तुम्हरा स्वास्थ्य बिलकुल बढ़िया है।

सर्वदा तुम्हारा शुभाकांक्षी,

(हस्ताक्षरित)

ए.सी.भक्तिवेदान्त स्वामी

एसीबीएस/एडीबी

श्रीमन गोपाल कृष्ण दास अधिकारी
c / o इस्कॉन एन.वाई. न्यूयॉर्क