HI/750803b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद डेट्रॉइट में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"धर्मस्य ह्य अपवर्ग्यस्य। व्यक्ति को केवल इस माया से मुक्त होने के लिए धर्म का पालन करना चाहिए और भगवत धाम वापस जाना चाहिए, भगवान के पास। यही धर्म है। इसलिए कृष्ण व्यक्तिगत रूप से आते हैं और निर्देश देते हैं कि, "मेरे प्यारे पुत्रों, मेरे प्यारे अंश, सर्व- धर्मान् परित्यज्य माम एकम शरणम व्रज (भ. गी. १८.६६)। तुम यहाँ इस भौतिक संसार में बार-बार कष्ट उठा रहे हो, जन्म जन्मान्तर। फिर भी, तुम समझदार नहीं हो।" इसलिए उन्होंने कृष्ण से कहा . . . अर्जुन कि, "चूंकि तुम मेरे अंतरंग मित्र हो, मैं तुम्हें धर्म का सबसे गोपनीय हिस्सा बता रहा हूं।" वह क्या है? अब, सर्व-धर्माण परित्याज्य माम एकम शरणम व्रज: "यह तुम्हारा कर्तव्य है।"
750803 - प्रवचन श्री. भा. ०१.०२.०९ विश्वविद्यालय में - डेट्रॉइट