HI/750803c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद डेट्रॉइट में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जैसे ही कोई ब्रह्म-भूत: हो जाता है, तो तुरंत वह प्रसन्नात्मा, आनंदित हो जाता है। जैसे कोई एक बीमारी से पीड़ित है, और किसी न किसी तरह से, जब वह उस बीमारी से मुक्त हो जाता है, तो वह तुरंत प्रसन्न हो जाता है। इसकी आवश्यकता है। वह यही चाहता है। ब्रह्म-भूत: प्रसन्नात्मा (भ. गी. १८.५४)
[[ और जब कोई आनंदित हो जाता है, तो उस दृष्टिकोण से, वह भगवान की भक्ति सेवा में प्रवेश कर सकता है, न कि भौतिक स्थिति में, जिसमे हमेशा पीड़ा रहता है। दुखालयम अशाश्वतम् (भ. गी. ८ .१५)."|Vanisource:750803 - Lecture SB 06.01.50 - Detroit]]