HI/750926 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद अहमदाबाद में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
पूर्ण सत्य तीन तरीकों से प्रकट होता है: अवैयक्तिक ब्रह्म और सर्व-व्यापी परमात्मा और परम भगवान — ब्रह्मेति परमात्मेति भगवान इति शब्दयते (श्री.भा. १.२.११) - लेकिन वे सब एक हैं । यह शास्त्र का विधान है । तो हम इस उदाहरण से समझ सकते हैं कि सूर्य स्थानीयकृत है । हर कोई देख सकता है । उसी समय, धूप सर्वव्यापी है, और सूर्य ग्रह के भीतर एक मुख्य देवता है । वह एक व्यक्ति है । इसी तरह, मूल रूप से ईश्वर व्यक्ति है, और फिर, जब वह विस्तरित होते है, सर्व-व्यापक, वह परमात्मा है । और जब वह अपनी शक्ति से विस्तरित होते है, तो वह ब्रह्म है । यह समझ है । ब्रह्मेति परमात्मेति भगवान इति । अब कोई, वे अवैयक्तिक ब्रह्म का साक्षात्कार करके अपने कार्य को समाप्त करते हैं, और कोई व्यक्ति, योगी, परमात्मा को साकार करके अपने कार्य को पूरा करता है । ज्ञानी, योगी । और भक्त, वे हर चीज के वास्तविक, मूल स्रोत पर आते हैं: कृष्ण ।
750926 - सुबह की सैर - अहमदाबाद