HI/770423 - श्रील प्रभुपाद बॉम्बे में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"मुझे भगवद गीता, भागवत के अतिरिक्त किसी और पर कोई विश्वास नहीं। यही मेरा विज्ञान है। वह मनगढंत कल्पना करते रहते है तो मै क्यों विश्वास करू उन पर? व्यासदेव ने शुरुआत में ही कह दिया, किम अन्यैः शास्त्रैः: "श्रीमद भागवतम को एकमात्र ज्ञान का स्रोत मानकर पढ़िए। बस। अन्य कोई भी पुस्तक पढ़ने की आवश्यकता नहीं।" निगमकल्पतरोर्गलितं फलं (भाग १.१.३): "सारे वैदिक ज्ञान का सार इसी में है।"
770423 - बातचीत A - बॉम्बे