HI/Prabhupada 0768 - मुक्ति अर्थात् पुनः भौतिक शरीर प्राप्त करने की जरूरत न होना । इसी को मुक्ति कहा जाता है



Lecture on BG 8.1 -- Geneva, June 7, 1974

प्रभुपाद: ये कृष्ण भावनामृत का अंतिम छोर है, कि अंत-काले, मृत्यु के समय पर... जीवन के अंतिम समय पर, अंत-काले च माम एव, "मुझे," अंत-काले च माम एव (भ.गी. ८.५), "निश्चित रूप से," स्मरण, "याद करते हुए ।" अर्च विग्रह की पूजा आराधना का यही उद्देश्य है, ताकि आप निरंतर राधा और कृष्ण के अर्च विग्रहों की आराधना करते रहें, स्वाभाविक है कि आपको अपने हृदय में हमेशा राधा-कृष्ण को स्मरण करने का अभ्यास हो जाएगा । इस अभ्यास की आवश्यकता है । अंतः काले च माम एव स्मरण मुक्त्वा (भ.गी. ८.५) । मुक्ति इसी को कहते हैं ।

मुक्ति अर्थात पुनः भौतिक शरीर प्राप्त करने की जरूरत न होना । इसी को मुक्ति कहा जाता है । हम अभी इस भौतिक शरीर में भ्रमित अवस्था में हैं । इस संसार में, हम एक के बाद एक शरीर बदलते रहते हैं, लेकिन कहीं मुक्ति नहीं है । कोई छुटकारा नहीं है । मुक्ति.. केवल शरीर बदलने से, हम मुक्त नहीं होते । मुक्त का अर्थ है कि हम इस शरीर को बदलेंगे मगर इसके बाद कोई भी अन्य भौतिक शरीर को धारण करने के लिए नहीं, परन्तु अपने मूल आध्यात्मिक शरीर में स्थित होने के लिए ।

जैसे अगर आप रोगग्रस्त हैं, अगर आप बुखार से पीड़ित हैं, तो जब बुखार चली जाती है, परंतु आप अपने मूल स्वस्थ शरीर में ही रहते हैं, उसी को मुक्ती कहते हैं । ऐसा नहीं है कि मुक्ति मतलब निराकार बन जाना है । नहीं । वही उदाहरण लेते हैं: आपको बुखार हो जाता है । बुखार से मुक्त होने का यह मतलब नहीं है कि आप निराकार बन जाओगे । मैं निराकार क्यों हो जाऊँ ? मेरा रूप है, लेकिन अब मेरा रूप बुखार से बिल्कुल भी पीड़ित नहीं रहा । इसी को मुक्ति कहा जाता है । रोग से मुक्त है । इसलिए यह मुक्त्वा कलेवरम कहा जाता है । जैसे की साँप । वे कभी कभी अपने ऊपर का चमड़ा उतार देते हैं । आपने देखा है ?

भक्त: हाँ, हाँ ।

प्रभुपाद: परंतु फिर भी वह शरीर में रहता है । वह शरीर में ही रहता है । और जो बाहर का चमड़ा है, जो उसपर बढ़ा था, साँप के ऐसा करने से वह भी चला जाता है । सब कुछ, हर शिक्षा, प्रकृति के अध्ययन में उपलब्ध है । हम देख पाते हैं, साँप अपना चमड़ा त्याग कर भी अपने मूल रूप में ही स्थित होता है । इसी तरह, हम... मुक्तवा कलेवरम अर्थात यह जो बाह्य... बस इस पहने हुए कपड़े की तरह, यह ढक्कन है । मैं इसे त्याग सकता हूँ, फिर भी मैं अपने मूल शरीर में ही रहता हूँ । इसी तरह, मुक्ति का मतलब है... मेरे पास पहले से ही मेरा मूल शरीर है । यह इस भौतिक आवरण (शरीर) से ढ़का हुआ है ।

तो जब यह भौतिक आवरण कदापि रह नहीं जाता, उसे मुक्ति कही जाती है । इस गति को तब प्राप्त किया जा सकता है, जब आप कृष्ण के पास जाएँगे, वापस अपने घर, वापस भगवद धाम । उस समय, आप निराकार नहीं हो जाते । रूप तब भी रहता है । जैसे मेरा अपना रूप है, इसी तरह, जब मैं कृष्ण के पास जाऊँगा, कृष्ण का भी अपना अनोखा रूप है, और मेरा भी अपना व्यक्तिगत रूप है... नित्यो नित्यानाम चेतनस् चेतनानाम (कठ उपनिषद २.२.१३) । वे सभी जीवों के मुखिय़ा हैं । तो यह है मुक्ति की परिभाषा ।

यदि आप अपने मृत्यु के समय में कृष्ण को याद कर पाते हैं तो वह मुक्ति आपको प्राप्त हो सकती है । तो यह संभव है । अगर हमने हमेशा कृष्ण का चिंतन करने का अभ्यास किया है, जाहिर है, मृत्यु के समय, इस शरीर के अंत समय में, यदि हमारा इतना भाग्य हो के हम कृष्ण का स्मरण कर पाएँ, उनके रूप का, उसके बाद हम इस भौतिक्ता से मुक्त हो जाते हैं, कदापि यह भौतिक शरीर नहीं रहेगा । यही कृष्ण भावनामृत है । अभ्यास ।