HI/Prabhupada 1075 - इस जीवन के कर्मो से हम अगले जीवन की तैयारी कर रहे हैं



660219-20 - Lecture BG Introduction - New York

भगवान कहते हैं कि अंत काले च माम एव स्मरण मुक्त्वा कलेवरम (भ.गी. ८.५)) । जो यह भौतिक शरीर त्यागता है, केवल भगवान कृष्ण का, पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान का, चिन्तन करते हुए, वह तुरंत सच्चिदानंदविग्रह का अाध्यात्मिक शरीर प्राप्त करता है (ब्रह्मसंहिता ५.१) | इस शरीर को त्याग कर इस जगत में दूसरा शरीर धारण करना की प्रक्रिया भी सुव्यवस्थित है । मनुष्य तभी मरता है जब यह निश्चित हो जाता है कि अगले जीवन में उसे किस प्रकार का शरीर प्राप्त होगा । लेकिन इसका निर्णय उच्च अधिकारी करते हैं । जैसे इस जीवन में अपनी काबिलियत के अनुसार हम उन्नति या अवगति करते हैं ।

उसी तरह, हमारे कर्मों के अनुसार हम... इस जीवन के कर्म, इस जीवन के कर्म अगले जीवन की तैयारी करते हैं । हम इस जीवन में अगले जीवन की तैयारी कर रहे हैं अपने इस जीवन के कर्मों से । अतएव यदि हम इस जीवन में भगवद धाम पहुँचने की तैयारी कर लेते हैं, तो निश्चित रूप से, इस भौतिक शरीर को त्यागने के बाद... भगवान कहते हैं य: प्रयाति, जो जाता है, स मद भावम याति (भ.गी. ८.५)), मद भावम... उसे भगवान के ही सदृश अाध्यात्मिक शरीर प्राप्त होता है । जैसा कि पहले कहा जा चुका है, अध्यात्मवादियों के कई प्रकार हैं । ब्रह्मवादी, परमात्मावादी तथा भक्त । आध्यात्मिक लोक में या ब्रह्म ज्योति में असंख्य लोक हैं, असंख्य आध्यात्मिक लोक, जैसे कि हम पहले से ही उल्लेख कर चुके हैं । और इन लोकों की संख्या, भौतिक जगत के लोकों की संख्या से कहीं अधिक बड़ी है ।

यह भौतिक जगत है एकांशेन स्थितो जगत (भ.गी. १०.४२) । यह भौतिक जगत अखिल सृष्टि का केवल चतुर्थांश है । तीन-चौथाई हिस्सा अखिल सृष्टि का अाध्यात्मिक जगत है और इस अखिल सृष्टि के एक चौथाई हिस्से में असंख्य ब्रह्मांड हैं जो हम वर्तमान समय में अनुभव कर रहे हैं । और एक ब्रह्मांड में लाखों-अरबों ग्रह हैं । तो इस भौतिक जगत में लाखों-अरबों सूर्य अौर नक्षत्र और चंद्रमा हैं, लेकिन ये सारा भौतिक जगत सारी सृष्टि का केवल एक चौथाई हिस्सा है । तीन-चौथाई हिस्सा आध्यात्मिक आकाश में है ।

अब, यह मद-भावम, जो व्यक्ति परब्रह्म से तदाकार होना चाहता है, वे परमेश्वर की ब्रह्मज्योति में भेज दिए जाते हैं । मद भावम का अर्थ है ब्रह्मज्योति तथा उसमें रहे अाध्यात्मिक लोक । अौर जो भक्त भगवान के सान्निध्य का भोग करना चाहते हैं, वे वैकुण्ठ लोकों में प्रवेश करते हैं । असंख्य वैकुण्ठ लोक हैं अौर भगवान, परमेश्वर श्रीकृष्ण, अपने पूर्ण अंश, चतुर्भुज नारायण के रूप में, अलग-अलग नामों वाले, प्रद्युम्न, अनिरुद्ध, और माधव, गोविंद... चतुर्भुज नारायण के कई असंख्य नाम हैं । तो इन लोकों में से एक, यह भी मद भावम है, यह भी आध्यात्मिक प्रकृति के तहत है ।

अतएव जीवन के अन्त में कोई भी अध्यात्मवादी, या तो वह चिंतन करता है ब्रह्मज्योति का या, परमात्मा का चिंतन करता है या भगवान श्री कृष्ण का । प्रत्येक दशा में, वे आध्यात्मिक आकाश में प्रविष्ट होते हैं । लेकिन केवल भक्त या परमेश्वर से सम्बन्धित रहने वाला ही, वैकुण्ठ लोक में या गोलोक वृन्दावन लोक में प्रवेश करता है । भगवान कहते हैं, य: प्रयाति स मद भावम याति नास्ति अत्र संशय: (भ.गी. ८.५)) । इसमें कोई संदेह नहीं है । हमें अविश्वास नहीं करना चाहिए । यह सवाल है ।

तो तुम पूरा जीवन भगवद गीता पढ़ रहे हो, लेकिन भगवान जब कुछ बोलते हैं जो हमारी कल्पना से मेल नहीं खाता है, तो हम उसका बहिष्कार करते हैं । यह भगवद गीता को पढ़ने की प्रक्रिया नहीं है । जैसे अर्जुन ने कहा कि सर्वम एतम ऋतम मन्ये (भ.गी. १०.१४) , "अापने जो कुछ कहा उस पर मैं विश्वास करता हूँ ।" इसी तरह, सुनो, श्रवण । भगवान कहते हैं कि मृत्यु के समय, जो भी ब्रह्म या परमात्मा या भगवान के रुप मे उनका चिंतन करता है, निश्चित रूप से वह आध्यात्मिक आकाश में प्रवेश करता है और इसमें कोई संदेह नहीं है । हमें अविश्वास नहीं करना चाहिए । और प्रक्रिया यह है, सामान्य सिद्धांत भी भगवद गीता में बताया गया है, कैसे कोई आध्यात्मिक धाम में प्रवेश कर सकता है केवल मृत्यु के समय भगवान का चिंतन करके । क्योंकि सामान्य प्रक्रिया का भी उल्लेख किया गया है:

यम यम वापि स्मरण भावम
त्यजति अंते कलेवरम
तम तम एवैति कौन्तेय
सदा तद भाव भावित:
(भ.गी. ८.६) ।